स्लग –

नगर निगम पुराने गंगा पुल को बनायेगा पिकनिक स्पॉट

 

बंद पुराना गंगा पुल बनेगा पिकनिक स्पॉट

नगर निगम खाने-पीने के लगवाएगा 30 स्टॉल

सफाई के साथ लाइटिंग भी की जाएगी

 

 

एंकर – बंद हो चुके पुराने गंगा पुल को अब पिकनिक स्पॉट की तरह यूज किया जाएगा। यहां से लोग गंगा के दर्शन भी कर सकेंगे। मंगलवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने निरीक्षण कर साफ-सफाई के साथ ही यहां 30 खाने-पीने के स्टॉल भी लगवाने के निर्देश दिए।

 

वीओ – बता दे की डूडा विभाग द्वारा पात्र लोगों की लिस्ट मांगी गई है। उन्हें यहां जगह आवंटित की जाएगी। गंगा पुल के गेट से पुलिस चौकी तक व्यू-कटर लगाया जाएगा। इसका काम भी शुरू कर दिया गया है। सड़क की साइड पटरी पर स्थित अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। यहां युद्धस्तर पर सफाई नगर निगम कराएगा। इसके बाद 2 दिन में पूरी तरह सफाई के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए। यहां आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। बता दे की नए गंगा पुल के नीचे से लेकर पुराने गंगा पुल तक जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े हुए हैं। उन्हें भी हटवाया जाएगा। सड़क के दोनों ओर बह रहे पानी की निकासी कराई जाएगी। मौके पर स्थित 2 शौचालय बंद पड़े मिले।

नगर आयुक्त ने कहा कि कैंट बोर्ड से एनओसी ली जाए। इसका संचालन नगर निगम कराएगा। नवीन पुल के अंडरपास से लेकर झाड़ी बाबा तक दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *