कानपुर
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों को 04 माह से वेतन भुगतान नही किया गया है जिस कारण शिक्षकों ने आज विकास भवन में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए और अपनी मांगों का ज्ञापन दे कर चार माह के वेतन की मांग करी ।
आज कानपुर नगर के विकास भवन में समस्त प्राइमरी विद्यालयों एवं सिलाई कढ़ाई केन्द्रों के शिक्षक वेतन न मिलने से परेशान हो कर धरने पर बैठ गए । शिक्षकों का 04 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है । जिससे सभी शिक्षक गंभीर समस्या से जूझ रहे है । सभी के सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या भी आ रही है ।
शिक्षिका गीता त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि वेतन लेने के लिए उन्हें सम्बंधित अधिकारियों को खर्चा देना पड़ता है तब जा कर उनका वेतन उन्हें मिल पाता है । जबकि निदेशक समाज कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा भी लिखित में वेतन भुगतान के आदेश कर दिये गये । वेतन रोकने का कारण भी अधिकारी स्पष्ट नही कर रहे है और आगे वेतन कब तक आएगा इसकी स्थिति भी स्पष्ट नही हो पा रही है ।