कानपुर
महानगर में होने वाले आगामी त्योहारों के मध्य नजर एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान ने सदर बाजार कलेक्टर गंज का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर रहे एसीपी मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि कुछ दिनों के बाद होली ईद शिवरात्रि जैसे छोटे बड़े कई त्योहार हैं जिसको लेकर आज भारी पुलिस बल के साथ में कानपुर शहर के प्रमुख बाजारों जैसे कलेक्टरगंज नयागंज वीराना रोड दवाई मार्केट का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का जायजा लिया उनका कहना था कि काफी सारे त्यौहार ऐसे त्योहारों में किसी भी अराजक तत्वों को बाजारों में अराजकता फैलने नहीं दिया जाएगा। सभी विशेष वर्ग के लोगों को अपने-अपने त्यौहार खुशी रूप से मना सके अगर किसी भी अराजक तत्वों ने आम जनमानस को परेशान करने की कोशिश की तो पुलिस विभाग उसे पर कड़ी से कड़ी कई कार्रवाई करेगा।