कानपुर

 

रमज़ान की क़द्र और करें एहतराम, हेल्प लाइन नंबर हुए जारी

मुस्लिम समुदाय रमजान के महीने को परम पवित्र मानता है,,,इस माह की विशेषताएँ महीने भर के रोज़े रखना रात में तरावीह की नमाज़ पढना, कुरान तिलावत करना, एतेकाफ़ बैठना, यानी गांव और लोगों के कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ करते हुवे मौन व्रत रखना ज़कात देना और दान करने वाला महीना माना जाता है,,,लेकिन रमजान के महीने में बहुत से लोग गलतियां भी करते है।

रमजान की क़द्र और इसका एहतरान कैसे करना चाहिए, इसको लेकर कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी ने शरिया हेल्प लाइन नंबर जारी किए है,,,कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी के मुफ्तियों ने अवाम से अपील की है की हेल्प लाइन नंबर पर रमजान से जुडी सभी जानकारी ले सकते है,,,प्रेस वार्ता के दौरान कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी के अध्यक्ष मुफ़्ती इकबाल अहमद कासमी ने कहा कि जैसे रमजान मुबारक में रोजे और ईद से जुड़े मसले बताते है,,,,और अपने मुस्लिम भाइयो के रहनुमाई करते है,,,इसलिए अगर रमजान मुबारक महीने में किसी को कोई भी मसला पेश आये,, तो हमारे मोबाइल नंबरों से हमसे राफ्ता करके अपने मसले को हल करा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *