कानपुर

 

किसान काफी समय से खेती को मुफ्त बिजली की मांग करते आ रहे हैं। सरकार चुनाव से पहले उन्हें फ्री बिजली का उपहार देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा कर दी है जिसका सभी जिलों में प्रसारण दिखाया गया है निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपर्ति पहली अप्रैल से दिए जाने के संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है उसमें प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूप के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने की बात कही गई है।दरअसल बिजली बिल माफी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा, जिसका जनपद के 15793 निजी नलकूप बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इन किसानों पर 148 करोड़ 78 लाख का बिल है जो सरकार की योजना के हिसाब से माफ होगा।

 

इसी क्रम में कानपुर के सीएसए के कैलाश भवन सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया गया तत्पश्चात कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *