कानपुर

 

महाशिवरात्रि पावन पर्व परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में बाबा भोले के दर्शन के लिये आज आधी रात से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ेगा । जिसको लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये हैं ।जगह जगह पुलिस व पी ए सी जवान को तैनात कि गई है, मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टी वी कैमरे भी लगाये गये हैं जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर नज़र रखी जा सके।

 

 

वी /ओ – शहर के ऐतिहासिक आनंदेश्वर मंदिर मॆ महाशिवरात्रि लाखो श्रद्धालु दर्शन करते हैं , पौराणिक मान्यता है कि इस पावन रात्रि को भगवान शिव और देवी माता पार्वती का शुभ विवाह हुआ था महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना व माता पार्वती की पूजा अर्चना अगर पति पत्नी व कुमारी कन्या करती है , तो उसका विवाह जल्द होता है और सभी मनोकामना पूर्ण होती है भगवान शिव को बेलपत्र शहद दूध दही शक्कर व जल से अभिषेक करना चाहिए ऐसा करने से सारी समस्या दूर हो जाती है , आधी रात से ही भक्त बाबा के दर्शन को पहुँच जाते हैं । जिसको लेकर प्रशासन और चुस्त हैं इस मंदिर मॆ तीन मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं वही कई थानों की फोर्स के अलावा पुलिस बल भी सुरक्षा के लिये लगाया गया हैं । मंदिर के पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व में मंदिर में बहुत भीड़ होती है, जिसको देखते हुए मंदिर परिसर के आसपास बैरीकेडिंग लगा दी गयी हैं। जगह जगह जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। उन्होने बताया कि लोगों के वाहनों को मंदिर से दूर रोक दिया जाएगा मंदिर परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया है। वही मंदिर के दर्शनार्थियों ने बताया की वह लोग हर वर्ष आते हैं इस दिन बाबा के दरबार मॆ लाखो की संख्या मॆ लोग दूर दूर से आकर दर्शन करते हैं और बाबा अनंदेश्वर उसकी मन चाही इच्छा पूरी करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *