कानपुर
रेनू w/oअनिल वर्मा पता 115f ब्लॉक मस्जिद के पास थाना पनकी कानपुर नगर ने पुलिस को सूचना दिया कि मेरे घर के बगल कूड़े में काली पन्नी में एक नवजात बालक एक-दो घंटा पहले किसी के द्वारा फेंक दिया गया है जो कुत्तों द्वारा नवजात को जगह-जगह चोट पहुंचाई गई। बिना विलंब किए तत्काल नवजात को नजदीक नर्सिंग होम माया हॉस्पिटल में डॉक्टर आदित्य विश्वकर्मा व उनके टीम द्वारा सुचारू रूप से इलाज किया जा रहा है। बच्चा स्वस्थ है। आसपास सीसीटीवी कैमरा देखे गए उन पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है इस सूचना पर मुझ उ0नि0 सत्यपाल सिंह मय हमराही मौके पर पहुंचकर महिला को साथ लेकर माया नर्सिंग होम डॉक्टर आदित्य विश्वकर्मा के देखरेख में उच्च अधिकारी को सूचना देकर ट्रीटमेंट कराया जा रहा है।