कानपुर के पनकी थाना अंतर्गत।
कानपुर के थाना पनकी प्रभारी के सख्त अभियान चलाने से अपराधियो और नशे का व्यापार करने वालो में मची खलबली।
पनकी पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार।
पनकी प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आज गस्त के दौरान पनकी मंदिर धाम चौकी के अंतर्गत क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि नाले के पास स्थित कच्ची बस्ती की निवासी एक महिला अपने घर के पास प्लास्टिक की थैली में गांजा बेचती है ।पनकी पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला मकान के सामने रास्ते पर सफेद प्लास्टिक की थैली लेकर खड़ी थी।पुलिस को देखकर गांजा बेचने वाली महिला भागने लगी। इस पर महिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया ।
जांच करने के दौरान थैले में अवैध गांजा पाया गया जिसका बाद में वजन करने पर 1 किलो 100 ग्राम पाया गया।पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम बबीता (35) पत्नी विशाल मूल पता कंजड बस्ती थाना सचेडी बताया।पुलिस जांच कर कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया।