एम एच एम पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों के प्रदर्शन ने लोगों में उत्साह भरा।
कानपुर, शनिवार को महम पब्लिक स्कूल आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसका थीम कलर्स ऑफ इंडिया स्पेक्ट्रम थी स्कूल की इस प्रोग्राम में बच्चों ने जहां कुरान की आयत और ग्रंथों के श्लोक से शुरुआत करी वही बच्चों ने नारी सशक्तिकरण, नेवर गिव अप, सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल और लोगों ने सबसे ज्यादा बढ़ चढ़कर हॉरर शो का आनंद उठाया साथ ही इस अवसर पर स्कूल का प्रोग्राम दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से केपीसीए के सेक्रेटरी युसूफ बेग साहब, एएमपी चैप्टर हेड सैयद अबरार अली दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करी। बच्चों के इस मनमोहन कार्यक्रम को देखकर लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।आज के इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से सबिहा खान, आभा शुक्ला,रुखसाना खातून, मोहम्मद अखलाक मोहम्मद मुश्ताक, इम्तियाज, रचिता , हदीसा, रुकैया, इलमा, शिफा, चैताली वर्मा ,सैफ अली, रिजवान अंसारी, तृप्ति झा ,आदि लोग उपस्थित थे।