प्रजापति समाज ने 11 जोड़ों की जिंदगी को किया रोशन
कानपुर, विवाह समारोह का आयोजन स्थान-दिव्यांशी गार्डेन बर्रा, कानपुर नगर पर आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया है, 11 दूल्हों की बारात धोड़ी से वैण्डबाजों हजारों बारातियों के साथ हर्षोउल्लास के साथ बारात बर्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रीति-रिवाज के साथ द्वार चार सम्पादित हुआ, स्टेज पर 11 जोड़े वर-वधू अनुराग संग नीलू, अगर संग आकांक्षा, अनिल संग सुनीता, दीपक संग रोली, विनय संग गोमती, उदयभानु यमानु संग रोशनी, श्री प्रकाश संग कविता, शुभम संग उमा, नरेश संग अंजली, सतीश संग रूबी ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर जीवनसाथी चुना, , उपहार भेंट करके सभी जोड़ो को सम्मान के साथ विदाई की गयी प्रजापति महासभा कानपुर उ०प्र० के पदाधिकारियों का मकसद है कि समाज के व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक शिक्षा क्षेत्र में जागरूक करना एवं उनके हक अधिकारों की रक्षा करना हैl प्रत्येक वर्ष ऐसे कमजोर परिवारों के पुत्र-पुत्री की शादियां सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से करना है, जिससे समाज में आने वाली बुराईयों से लोगों का बचाव होता रहे, इस अवसर पर गुख्य रूप से मंत्री मा० राकेश सचान, विधायक ,महेश त्रिवेदी विधायक अभिजीत सांगा, विधायक 10 सरोज कुरील, विधायक अरुण पाठक, पूर्व मंत्री मा० दयाराम प्रजापति, क्षेत्रीय अध्यक्ष मा० प्रकाश पाल ने सदैव प्रजापति समाज के लोगों की हक-अधिकारों की मदद करने का भरोसा दिया पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथि को माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, प्रमुख महासचिव मदनपाल प्रजापति, दरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, मुख्य संयोजक सुन्दरलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष रोहित, दीनदयाल प्रजापति, राजीव चक्रवर्ती, राजेश प्रजापति, आकाश, सुनील डॉ० संजय, उषा, संगीता, डॉ० लोनी, प्रेमसुधा, रूपरानी, रमता, इत्यादि लोग मौजूद रहे!