RSPL कर्मी की नाले में गिरकर हुई मौत, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी दर्ज

 

कानपुर। एक युवक का हनुमंत बिहार थानाक्षेत्र के पास स्थित कॉमर्शियल ग्राउंड के नालें में शव बरामद हुआ। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। बता दे कि मृतक की पहचान उस्मानपुर के किशन धाम अपार्टमेंट निवासी वशिष्ठ शुक्ला 28 के रूप में हुई।

एसओ हनुमंत विहार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक आरएसपीएल कंपनी की झांसी इकाई में काम करता था। बीस दिन पहले वह घर आया और फिर वापस नहीं गया। घर आने के बाद से वह रोजाना दिनभर शराब पीता था। 6 मार्च को वह घर में शराब पी रहा था तो मां सुषमा ने डांट दिया।इसके बाद वह पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गया और वहां से काम की बात कहकर निकल गया। इसके बाद से वह लापता था। दो दिन तलाशने के बाद परिजनों ने शनिवार को हनुमंत विहार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ग्राउंड में खेल रहे बच्चों ने शव देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम हुआ जिसमें डूबकर मरने की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *