कानपुर

 

डाटा एक्सपर्ट कम्प्यूटर सेन्टर में पिछले एक माह 07 दिन से सरकारी योजनाओ के बारे में जनता को बताने के लिए टीडीएस कम्पनी द्वारा डाटा एक्सपर्ट कम्प्यूटर सेन्टर के परिसर में काल सेन्टर चलाया जा रहा था जिसमें लगभग 100 के करीब वर्कर काम कर रहे थे आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कार्य बीच में ही रोक दिया गया है तथा वर्करो की सैलरी नही दी गयी जिसके चलते वर्करो के द्वारा 112 पर काल की गयी मौके पर थाना सीसामऊ पुलिस द्वारा पहुंच कर वर्करों व उनके अधिकारियों से वार्ता की गयी जिसमें वर्करों का आरोप है कि हम लोगो को पूरी सैलरी नही मिली है दोनो पक्षो को बात करने की लिए थाने बुलाया गया है चूकि वर्कर अधिक संख्या में है इसलिए थाने पर भीड़ दिखायी दे रही है। दोनो पक्षों से बात कर वर्करो की समस्या का निस्तारण कराया जा रहा है । धरना प्रदर्शन से सम्बन्धित बात गलत है। दोनो पक्ष एवम् सभी वर्कर शांति पूर्ण ढंग से वार्ता में सहयोग कर रहे हैं। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *