सी०ए०ए० लागू किये जाने का स्वागत

 

कानपुर, आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी शाफिर अली उस्मानी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सी०ए०ए० लागू करके बधाई पूर्ण कार्य किया है। सीणरजा० लागू होने के बाद विदेश से आने वाले शरणार्थी जिसमें हिन्दू सिख जैन, बौद्ध धर्मों के मानने वालों को सुगमता के साथ भारत की नागरिकता आसानी से मिल जायेगी। इससे पहले यह प्रक्रिया जटिल थी। जिससे उन शरणार्थियों को आसानी से नागरिकता नहीं मिल पाती थी। पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के ऊपर जो उत्पीड़न के चलते अपने देश से पलायन करके भारत देश आ रहे हैं। संविधान में बदलाव करके उनको मारत का नागरिक बनाने की जो यह प्रक्रिया अपनाई गई है, निश्चित रूप से प्रशंसनीय व बधाई योग्य है। देश के राजनैतिक दलों के अगुवाकारों द्वारा सी०००ए० लागू होने पर एक धर्म विशेष से जोड़कर एक विशेष समुदाय को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं जबकि डा० भीमराव अम्बेडकर द्वारा जो संविधान हमें मिला है, उसमें सभी नागरिकों को बटाबर का अधिकार, सम्मान, सुरक्षा, शिक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का बराबर से अधिकार है। ऐसे में सी०ए०ए० लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। केन्द्र सरकार द्वारा बहुसंख्यक समाज को गुमराह करके अपने वोट बैंक को बढ़ाना चाहती है जिसका आदर्श लोकदल पुरजोर विरोध करता है और उनके द्वारा इस प्रकार का कोई भी कुचक्र चलाया जायेगा तो उसको जनता के बीच में बेनकाब करने का कार्य आदर्श लोकदल के कार्यकर्ता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *