कानपुर
एंकर—कानपुर में भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा ने अल्संख्यक क्षेत्रों में बने मंदिरो में अवैध कब्जे एवं मन्दिरों की दुर्दशा के संबंध का मुद्दा उठाकर कांनपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर एक हफ्ते में कारवाई करने की बात कही है
दरअसल मगंलवार को भाजयुमो के जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा अपने एक दल के साथ पुलिस कमिश्नर से मिले और एक ज्ञापन सौंपकर ये मांग करी कि जहां पर अल्पसंख्यक क्षेत्र है वहां मंदिरों को तोड़ा जा रहा है अवैध कब्जे हो रहे है और उन मंदिरों की दुर्दशा भी हो रही है ऐसे में मंदिर की स्थिति और दयनीय न होने पाएं।
वीओ—-वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए शिवांग मिश्रा ने बताया कि कानपुर एक दैविक शहर है उनको शिकायते लगातार मिल रही थी कि कई ऐसे मन्दिर है जो हिंदू क्षेत्र में नहीं उनकी देखरेख नहीं हो पा रही है और कब्जे भी हो रहे हैं जिसके संबंध में पुलिस कमिश्नर से हफ्ते भर में कार्यवाही करने की मांग करी है अगर कार्यवाही नहीं होती है तो भाजपा के पदाधिकारियों व सदस्य एक स्वच्छता अभियान चलाकर खुद सभी मंदिरों को स्वच्छ बनाने का कार्य