कानपुर
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के फाइनल टनल ब्रेकथ्रू का आयोजन किया गया । मैकरॉबर्टगंज से निर्माणाधीन चुन्नीगंज स्टेशन तक ‘डाउनलाइन‘ पर टनल निर्माण कर ‘तात्या’ टनल बोरिंग मशीन चुन्नीगंज स्टेशन पहुंची । इसके साथ ही चुन्नीगंज- नयागंज भूमिगत सेक्शन का टनलिंग कार्य संपन्न हुआ ।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार नें बताया कि ‘नाना’ टीबीएम मशीन ने कुछ दिनों पहले ही इस सेक्शन के ‘अप-लाइन’ पर टनलिंग का कार्य पूरा किया था। आज ‘डाउनलाइन‘ पर फाइनल टनल ब्रेकथ्रू के साथ ही मैकरॉबर्टगंज कट एंड कवर शाफ्ट से नयागंज तक, दोनों (‘अप-लाइन’ और ‘डाउनलाइन’) टनल का निर्माण कार्य पूरा हो गया।