कानपुर संवाददाता-
भारत मुक्ति मोर्चा ने योगी सरकार से इस्तीफे की करी मांग ।
दलितों पर हो रहे अत्याचार से उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने की करी मांग ।
भारत मुक्ति मोर्चा ने आज पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन दे कर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा । पुलिस आयुक्त की गैरमौजूदगी में जेसीपी मुख्यालय विपिन मिश्रा ने ज्ञापन लिया ।
भारत मुक्ति मोर्चा के वामन मेश्राम के निर्देश पर राहुल दिवाकर ने ज्ञापन दे कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदया से करी है । अपने मांग पत्र में भारत मुक्ति मोर्चा ने घाटमपुर की नाबालिक बच्चियों की आत्महत्या, बदायूं की महिला जज की आत्महत्या का मामला, सोमेश के परिवार को 1 करोड़ की धनराशि और उसके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी जैसी अपनी मांगें रक्खी । सोमेश के दोषी पुलिस कर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर के उन पर विधि सम्मत कार्यवाही करवाने की मांग करी है ।
ज्ञापन के माध्यम से योगी सरकार से नैतिक इस्तीफे की मांग भी करी गयी ।