*कानपुर ब्रेकिंग*
जमीन बेचने के बहाने गरीब भाई बहन से फैजान और राशिद ने ठगे तेरह लाख रुपए सालो से लगा रहे थाने और चौकी के चक्कर
थाना चकेरी अंतर्गत सनिगवा क्षेत्र के रहने वाले सुंदर लाल जो कि ई रिक्शा चालक है उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है बड़ी ही मुश्किलों से कुछ पैसे जमा पूंजी कर और अपनी बड़ी बहन बाबू पुरवा निवासी शीला से भी कुछ पैसे लेकर फैजान और राशिद जो कि दूसरे की जमीन दिखा कर लोगो से ठगी का काम करते हैं।पीड़ित सुंदर लाल को भी फैजान और राशिद ने दूसरे की जमीन दिखा कर तेरह लाख रुपए ठगी कर लिया जब पीड़ित ने फैजान और राशिद से कब्जा मांगा तो दोनो ठगो ने टालमटोल करने लगे।पीड़ित ने थाना चकेरी में दोनो ठगो फैजान और राशिद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने फारमेल्टी के लिए दोनो ठग फैजान और राशिद को बुलाया तो थाने में फैजान और राशिद ने समझौता नामा किया की पीड़ित को पूरे पैसे वापस कर देगा लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद भी दोनो ठगो ने पैसा नही वापस किया।
पीड़ित ने सभी आलाधिकारियों को को भी शिकायत की लेकिन पीड़ित को कही से भी इंसाफ नहीं मिला।आंखिर कब मिलेगा पीड़ित सुंदर लाल को इंसाफ कब फैजान और राशिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।