थाना छावनी
थानाध्यक्ष छावनी की अपराध के ऊपर एक और करारी चोट
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के ऑपरेशन ने शहर के बेलगाम अपराधियों की कमर तोड़ दी है।वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष छावनी कमलेश राय की एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी सलाखों के पीछे नज़र आ रहे हैं।
दिखने लगा है सुदर्शन अभियान का असर, इस अभियान से नशे के कारोबारी हुए बेदम।सूचना के आधार पर छावनी थानाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में नए गंगा पुल के नीचे दबिश देकर अजय कश्यप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से एक किलो 650 ग्राम गांजा व 2900 रुपए नगद बरामद हुआ।मुकदमा पंजीकृत कर के अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष कमलेश राय के साथ इस कार्यवाही में उ. नि.जितेंद्र सिंह मनोज कुमार, उप निरीक्षक विनीत कुमार, उप निरीक्षक रोहित तोमर व का. ज्ञानेंद्र सिंह की भी अहम भूमिका रही ।