कानपुर
कानपुर के घाटमपुर चौराहे से मेट्रो और एलिवेटेड हाइवे निर्माण कार्य जारी होने के चलते रूट डायवर्ट किया गया था। जहां अधिकारियो ने घाटमपुर पहुंचकर निरीक्षण किया।घाटमपुर चौराहे पर ट्रैफिक लोड कम करने को लेकर अधिकारियो ने हमीरपुर, कबरई और महोबा से रूट डायवर्ट प्लान तैयार कर रहे है। जिससे घाटमपुर चौराहे पर ट्रैफिक का लोड कम किया जा सके। इसको लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है।
वी ओ – बीते दिनो नौबस्ता में मेट्रो और एलिवेटेड हाइवे निर्माण के चलते कानपुर-सागर हाइवे पर स्थित घाटमपुर चौराहे से ट्रैफिक का रूट डायवर्जन किया गया था। जिसके चलते घाटमपुर चौराहे से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को फतेहपुर की ओर भेजा जा रहा हैं। वही कानपुर और उन्नाव जाने वाले वाहनों को नौबस्ता की ओर भेजा जा रहा है। यहां पर ट्रैफिक का रूट डायवर्ट होने के बाद भी नौबस्ता,घाटमपुर,सजेती में ट्रैफिक का लोड ज्यादा होने के चलते जाम के हालात बन जाते है। और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस बात को संज्ञान में लेकर घाटमपुर पहुंचे कानपुर ज्वाइंट सीपी हरीशचंद्र, कानपुर डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, कानपुर एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने चौराहे पर स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंचकर निरीक्षण किया । इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को रूट डायवर्जन प्लान का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए है। कानपुर डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि घाटमपुर चौराहे पर कई जिलों से वाहनों का आवागमन है। जिसके चलते यहां पर वाहनों का लोड ज्यादा है। इस बात को संज्ञान में लेकर निरीक्षण किया गया है। साथ ही हमीरपुर, कबरई, महोबा आदि जिलों में बातकर लखनऊ और कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट जिले स्तर से डायवर्ट कर अन्य मार्गो से गंतव्य को भेजने की तैयारी की जा रही है,ताकि घाटमपुर चौराहे पर ट्रैफिक का लोड कम हो सके। साथ ही घाटमपुर चौराहे पर इंक्यूमेंट और पुलिस कर्मियों की जरूरत को देखते हुए ड्यूटी लगाई जाएगी।