अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखे झूठे मुकदमे समाप्त करे पुलिस

 

कानपुर पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार आदि के विरोध में अधिवक्ता रहे हड़ताल पर ।

 

कानपुर, पंडित रवीन्द शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन और अमितेश सिंह सेंगर उपाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्तागण पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां पर आयुक्त की प्रतिनिधि एडिशनल डी सी पी अमृता सिंह मिली जिन्हे पुलिस की अधिवक्ता विरोधी मानसिकता से अवगत कराते हुए रवीन्द शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी 2024 को अधिवक्ता धनवीर सिंह और उनके अधिवक्ता पुत्र अमन के साथ पड़ोसी सत्येंद्र ने मारपीट कर अंगूठी छीन ली थी घटना सी सी टीवी में है जिसकी शिकायत थाने में फिर अधिकारियो से की गई जन सुनवाई में दर्ज होने के बाद पुलिस नजीराबाद जांच करती रही फिर नजीराबाद पुलिस ने अभियुक्त से मिलकर दि 11_03_24 के प्रार्थना पत्र पर 30 जनवरी की घटना दिखा अधिवक्ता धनवीर और अमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी।

इसी प्रकार 11 मार्च को थाना नवाबगंज में अधिवक्ता विपिन वर्मा के घर में घुस अपराधी अंकित आदि ने हमलाकर मारपीट की और फिर पुलिस से मिल अधिवक्ता अमन वर्मा आदि के ही विरुद्ध एफ आई आर भी लिखवा दी और फिर 13 मार्च को अधिवक्ता के भाई अर्पित के ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे उसका सर फट गया तमाम टांके लगे जिसकी साधारण धाराओं में रिपोर्ट लिखा जाना अधिवक्ता विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखे झूठे मुकदमे समाप्त करे पुलिस।पत्र प्राप्त कर एडिशनल डी सी पी अमृता सिंह ने कहा कि पुलिस की अधिवक्ता विरोधी कोई मानसिकता नहीं है हम नजीराबाद प्रकरण की जांच करा मुकदमा झूठा है तो उसको समाप्त करायेंगे साथ ही थाना नवाबगंज में अधिवक्ता अमन वर्मा के भाई के ऊपर हुए जानलेवा हमले में आई गंभीर चोटो के आधार पर धारा 307 बढ़ाई जाएगी।प्रमुख रूप से अमितेश सिंह सेंगर उपाध्यक्ष लायर्स हेमंत तिवारी बृज नारायण निषाद भानू द्विवेदी लक्ष्मी कांत शुक्ला रिनय कनोजिया शुजा अब्बास मयूर सैनी गुलजार अब्बास पंकज दीक्षित विकास मिश्रा विष्णू पासवान जे पी हजारिया सत्यम शुक्ला आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *