पशु तस्करों को थाना नौबस्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

कानपुर, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून/ व्यवस्था कानपुर नगर एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.03.2024 को प्रभारी नौबस्ता के निर्देशन में थाना नौबस्ता की फोर्स द्वारा कानपुर झाँसी हाईवे पर प्रताप होटल के पास चेकिंग की जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक कन्टेनर नं० UP 70 DT 4118 जिसमें ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति अवैध रूप से गाँवशी पशुओं बैल को कानपुर नगर की ओर से लादकर उनको कटवाकर उनके मास को बिक्रय कर धनर्जन करने के उद्देश्य से कानपुर-झांसी हाइवे से रामादेवी होते हुए इलाहाबाद की ओर ले जा रहे है इस सूचना पर थाना नौबस्ता की फोर्स ने झांसी कानपुर हाइवे पर नौबस्ता चौराहे से चढ़कर सिमरा गांव के समीप ऊपर आकर अभियुक्तगण मो० जाकिर पुत्र मो० असलम नि० नीभीलोहगरा थाना बारा जनपद इलाहाबाद अहमद नासिर पुत्र अहमद बसीर नि० ग्राम रसूलपुर काशीपुर उपरहार थाना पुरामुफ्ती जनपद इलाहाबाद को समय करीब 09.25 बजे नौबस्ता चौराहे से चढ़कर सिमरा गांव के समीप ऊपर हाईवे पर प्रताप होटल के पास थाना क्षेत्र नौबस्ता से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना नौबस्ता पर मु०अ०सं० 129/2024 धारा 11 (घ)/11(ठ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व धारा 3/5क/8 उ०प्र० गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत है। अभियुक्तगणों को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी

उ०नि० प्रमोद कुमार उ0नि0 गौरव चौधरी उ0नि0 कर्मवीर सिंह उ०नि० रोशन शेर का0 रामकुमार सोलंकी,का0 3654 मुकेश चाहर थाना नौबस्ता कमिअरेट कानपुर नगर 09-का0 3110 राकेश कुमार थाना नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *