लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और इस संबंध में जो कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो सूचना जारी हुई है उसमें जनपद कानपुर लोकसभा सीट कानपुर नगर और कानपुर देहात 43 कानपुर नगर 44 कानपुर देहात अकबरपुर लोकसभा सीट चौथे चरण में मतदान होगा।इसमें निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी वो 18 मार्च को अधिसूचना जारी होगी।नाम निर्देशन का अंतिम दिन 25 मार्च होगी।नाम निर्देशन की जांच 26 अप्रैल होगा।नाम वापसी का अंतिम दिन 29 अप्रैल होगा।मतदान की तारीख 13 मई होगी।मतगड़ना की तारीख 4 जून को होगी और 6जून को मतगणना का काम पूरा कर लिया जाएगा।कानपुर लोक सभा चुनाव में 3576785 है।और इसमें पुरुष मतदाता 1911450 वा महिला 1665126 और थर्ड जेंडर 209 है।इसी तरह से जो पहली बार अपने मतों का प्रयोग करने वाले युवाओं की संख्या 55434 है।जिसमे 18 साल के युवा अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।इस तरह से शहर में दिव्यांग मतदाता की संख्या 26478 है।वही 80 साल से ऊपर उम्र के 53134 मत का प्रयोग करेंगे।एक अच्छी बात जनपद में यह है।अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करे तो जेंडर रेसियो 2022 में प्रति एक हजार पर 841 महिलाएं थी।लेकिन इस बार जेंडर रेसियो 871 हो गया है।ये अच्छा साइन रहा है।पिछली बार 2022 के चुनाव में पोलिंग स्टेशन 3514 थे जो इस बार एक हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ा कर 3614 कर दिया गया हैं।कई बार देखा गया है की कई ऐसे मतदाता होते है जिनको थोड़ी सी दूरी तय करने में दिक्कत होती थी अपना मतदान करने में उनके लिए 1000 पोलिंग स्टेशन अधिक बनाए जा रहे है।इससे इस बार पोलिंग प्रतिशत बढ़े प्रत्येक विधान सभा में एक पिंक बूथ बनेगा।साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा मैनेज बूथ बनेगा जिसे हम दिव्यांग बूथ बोलेंगे।जनपथ दो युवा मैनेज बूथ बनेगा किए जायेंगे।प्रति विधान सभा में माडल बूथ बनेगा।साथ ही जनपद में दिव्यग्ग और जो 85 साल उम्र के मतदाताओं के लिए एक 12 डी प्रपत्र जारी किया जाएगा जो इच्छुक मतदाता होंगे उनको बैलट पेपर से घर पर जाकर मतदान कराया जायेगा।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 जनपद 3514 पोलिंग स्टेशन थे।और 1398 पोलिंग स्टेशन की लोकेशन थी।3467460 थी जिसमे दो लाख मतदाता बड़े है। वही जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ईवीएम मशीन और बीवी पद जो टीम में है नौबस्ता कला मंडी कृषि भवन से रवाना होगी और अपने-अपने पोलिंग स्टेशन तक पहुंचेगी उसके बाद मतदान करने के उपरांत फिर वही व्यवस्था गल्ला मंडी कृषि भवन में वापस होकर मशीन और बीवी पद जमा होगी अधिसूचना जारी होते ही आधार आचार्य संहिता लागू हो जाती है जिसके पालन के लिए ग्रामीण निकाय और शहरी क्षेत्र के लिए टीम गठित कर ली गई है नियमो के पालन के लिए उनको निर्देशित किया गया है कि कहीं पर भी दीवारों पर पेंटिंग राजनीतिक पार्टियों की ना हो तुरंत उनको हटाया जा सके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने सूची जारी की गई।जिसमे अगर कोई सुझाव या शिकायत हो तो बिना किसी किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *