*दोबारा विधायक बनने उपरांत लगातार,ग्यारवी बार, गंभीर बीमारी से जूझ रहे 31 व्यक्तियों को, मुख्यमंत्री जी से, विधायक जी ने दिलवाया ₹ 74 लाख 19 हजार 500 रू ( 74,19,500 रुपए)*
गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के अथक प्रयास से गंभीर जानलेवा बीमारी से पीड़ित 31 व्यक्तियों को माननीय मुख्यमंत्री जी से आर्थिक सहयोग दिला कर, विधायक जी को पुनः ईश्वरीय कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।
विधायक जी ने बताया कि यह सेवा, हमारे संकल्प के साथ,सिद्धि तक पहुंचाते हुए,ईश्वर के चरणों में समर्पित है,गरीबों/जरूरत मंदों की जान तो ईश्वर बचाएगा,लेकिन माध्यम हम बनकर,अपने स्वयं को पुण्य का भागीदार,जरूर बना सकते हैं।
विधायक जी ने बताया कि यह ग्यारवीं बार, कुल 31 पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु ( 74,19,500/-) रुपये दिलाये।
विधायक जी ने कहा कि, सड़क नाली खरंजा पार्क पुल व पेयजल एवं सीवर आदि, यह मूलभूत सुविधा जनता का अधिकार है और हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है।जिसे हमें हर हाल में पूर्ण करना ही चाहिए।जिसको अपनी विधानसभा में पूर्ण कराते हुए ऐतिहासिक रूप से गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने का काम जारी है,परंतु इन सबसे ऊपर उठकर भी, हम अपने संवैधानिक अधिकारों का एवं अपने संपर्क संबंधों का प्रयोग करते हुए,हम यदि किसी परिवार के सदस्य की जान बचाने में आर्थिक और भौतिक रूप से भी मदद कराकर, सफलता प्राप्त कर लें,तो इससे बड़ा,उस परिवार के लिए सहायता और स्वयं के लिए पुण्य का,इससे बड़ा कोई कार्य हो ही नहीं सकता।और यह कार्य हम निरंतर जारी रखेंगे।व्यक्ति किसी भी धर्म क्षेत्र भाषा भाषी का हो ,उसको सहयोग कराते हुए, स्वास्थ्य लाभ दिलाने के दृढ़ संकल्प को,हम आगे बढ़ाएंगे।
विधायक जी ने कहा कि,इस पुनीत कार्य में लगातार मुझे,अपना आशीर्वाद देने का काम कर रहे, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का, मैं अपने इन गरीब भाई बहनों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। और आगे भी, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं संकल्प के साथ,इस पवित्र पुण्य कार्य को लगातार करता रहूंगा।
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
18/03/2024