मौरंग मंडी व्यापारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे

 

दर बदर भटक रहे मौरंग मंडी के व्यापारी मची हाय तौबा

 

 

के०डी०ए०पी०डब्लू०डी०खनिज अधिकारी, आर०टी०ओ०अधिकारी,पुलिस पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

 

कानपुर,दर बदर भटक रहे मौरंग मंडी के व्यापारी मची हाय तौबा जिलाधिकारी कार्यालय पर फरियाद लेकर पहुंचे व्यवस्था के कारण नहीं मिले जिलाधिकारी भागम भाग करके पहुंचे जिलाधिकारी आवास नहीं मिला कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब एक तरफ नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं घर व्यापार बसावाने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ 10 साल पुरानी मौरंग मंडी जहां छोटे-बड़े व्यापारी व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे पल में बसी बसाई मौरंग मंडी उजड़ गई

अन्नू पंण्डित अध्यक्ष भौंती मौरंग गि‌ट्टी व्यापार मण्डल ने बताया कि कानपुर नगर का व्यापारी हूँ। मौरंग सिर्फ दो रास्तों से आती है एक जो बांदा से होते हुये बिनगवां आती है और दूसरी झाँसी हाइवे से होते हुए भौती आती है जिसमें एक मौरंग मंडी से मौरंग की पूर्ती कानपुर जैसे बड़े महानगर में होना सम्भव नहीं है। पहले नौबस्ता मौरंग मंडी होती थी जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में समस्याएं होती थी जिसके निजात हेतु मौरंग मंडी को नौबस्ता से बिनगवां बसाया गया। चूंकि पनकी पड़ाव (न्यू ट्रान्सपोर्ट नगर) में पिछले 10 सालों से मौरंग मंडी बसी हुई है जिससे यातायात समस्या होती है। इसे भी बिनगवां की तर्ज पर भाँती (प्रतापपुर) में स्थानान्तरण करने की कृपा करें जिसके लिए पहले ही तहसीलदार द्वारा दिनांक 24.12.2018 को एक सर्वे एवं नापजोक किया जा चुका है। जिसकी खबर अखबार दिनांक 25.12.2018 को सार्वजनिक रूप प्रसारित की गई थी मौरंग मंडी को इस तरह समाप्त करना अनुचित होगा जिससे मंडी व्यापार कर रहे सभी आढती एवं हजारों मजदूरों, प्राईवेट ट्राली चालक जिनकी रोजी-रोटी इस मंडी पर निर्भर है,सभी समाप्त हो जायेगी।उत्पीड़न के क्रम में अवगत कराना है कि कभी नगर निगम, के०डी०ए०.पी०डब्लू०डी०. खनिज अधिकारी, आर०टी०ओ० अधिकारी और लोकल पुलिस आये दिन हम व्यापारियों का तरह-तरह से उत्पीड़न कर रही है। मौरंग मंडी को जल्द से जल्द स्थानान्तरण किया जाये तथा जब तक स्थानान्तरण प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती तब तक इन्हें व्यापार करने की अनुमति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *