मृत शिक्षक के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि, परिजन को नौकरी और हत्या करने वाले आरक्षी को आजीवन कारावास की सजा हो:कुलदीप यादव

 

कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश एवं अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयुक्त तत्वाधान में मूल्यांकन केंद्र डीएवी इंटर कॉलेज में प्रदेश महामंत्री आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ कुलदीप यादव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में हुई घटना के विरोध में मृत शिक्षक की आत्मा के शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की शोक सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोरने वाली घटनाएं हैं जो शिक्षक एवं कॉपियों के सुरक्षा के लिए आरक्षी गया वही भक्षक बन गया इससे ज्यादा दर्दनाक क्या हो सकता है संगठन ने मांग के की मृत शिक्षक के परिजनों को एक करोड रुपए की सहायता राशि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए शोक सभा को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस आरक्षी ने इस तरह की कुक्रत्य घटना की है उसको कठोरता आजीवन कारावास की सजा दी जाए संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने इस तरह की घटना पर निंदा व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि इसमें फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषी को सजा दी जाए शोकसभा में सैकड़ो शिक्षक समेत कुलदीप यादव अखिलेश यादव सुनील बाजपेई सचिन गुप्ताअतुल तिवारी,अजय सिंह सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहेl

पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *