1- चार रोबोट से सुसज्जित होगी आधुनिक लैब
फोटो न0- 004
कानपुर नगर , जल्द ही राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई में नई आधुनिक लैब में चार रोबोट मगांये जायेगे। इसके साथ ही 17 से अधिक अत्याधुनिक उपकरणों को भी लैब में लगाने के लिए मंगाया जायेगा। आईटीआई में लगभग नए आधुनिक लैब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
एडवांस कंप्यूटर न्यूमेरिक कंट्रोल मशीनिंग टेक्नीशियन तथा कंट्रोल एंड आटोमेशन टेक्नीशियन जैसे कोर्स के लिए राजकीय औधेागिक प्रशिक्षण संस्थान पांडु नगर में नई आधुनिक लैब का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अब जल्द ही कार्स में शामिल होने के लिए आईटीआई प्रशासन द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। बताया जाता है कि इस आधुकन लैब के लिए जहां चार रोबोट मंगाये गये है तो वहीं 17 से अधिक आधुनिक मशीनों को भी लैब में स्थापित किया जायेगा। टाटा कम्पनी द्वारा आधुनिक सिम्युलेटर, कंम्प्यूटर तथा अन्य आधुनिक मीशाने पहुंचा भी दी गयी है। बताया जाता है कि अभी शुरूआत लघु अवधिक के कोर्स के प्रशिक्षण देने के साथ की जायेगी, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी ताकि निर्धारित सीट पर युवाओं को उधोगो की आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण दिया जा सके।