1 – सीएसए के दलीप नगर प्रक्षेत्र पर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई का हुआ सफल प्रदर्शन

फोटो नं – 002

कानपुर नगर, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के दलीपनगर स्थित प्रक्षेत्र पर जापानी कंपनी कुबोटा द्वारा निर्मित पैडी ट्रांसप्लांटर हस्त चालित एवं पॉवर चालित मशीन से ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई का सजीव प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद कानपुर देहात से आई कई महिला कृषकों ने इस मशीन को स्वयं खेत में चलाकर धान की रोपाई की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि खेती में उन्नत तकनीकी और आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग कर कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हाथ से रोपाई की तुलना में इन मशीनों से कम समय में अधिक क्षेत्रफल में धान की रोपाई हो जाती है। बताया कि इस मशीन द्वारा ढाई से तीन एकड़ खेत की 8 घंटे में रोपाई हो जाती है।जबकि मैनुअल 8 घंटे में पांच श्रमिकों द्वारा एक एकड़ खेत की रोपाई हो पाती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन से 2200 से 2500 रुपए प्रति एकड़ खर्चा आता है जबकि मैन्युअल रोपाई करने में 4500 से 5000 प्रति एकड़ खर्चा आता है। इस अवसर पर डॉक्टर अजय कुमार यादव,डॉक्टर राजेश राय,डॉक्टर मिथिलेश वर्मा, डॉक्टर खलील खान, डॉक्टर निमिषा अवस्थी, प्रक्षेत्र अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव तथा जापानी कंपनी कुबोटा के श्री वी पी सिंह, सुरेश कुंडू एवं उनकी टीम सहित शुभम् यादव, गौरव शुक्ला तथा महिला एवं पुरुष प्रगतिशील किसानों ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *