*शराब माफिया के लिए एस.डी.यम.का आदेश ठेगे पर कल यथा स्थित का आदेश दिया उसके बाद भी शराब माफिया ने दुकान खोल के काम कराया जिससे व्यापारियो मे आक्रोश*

आज दिनांक 03/04/24 को दुकान खुलने की जानकारी हुई तो सभी व्यापारी एकत्रित होकर दुकान के सामने शांतिपूर्ण तरीक़े से काम बंद कराया जबकि सभी समाचार पत्रों ने कल की घटना कोसमाचार पत्र में स्थान दिया उसके बाद भी शराब माफिया के हौसले किस की ताक़त पर बुलंद है जबकि यहाँ आधार केंद्र प्रतिदिन खुलता है माता बहिनें रोज़ भारी तादाद में आती है दुकान खुलने से यहाँ अराजकत्त्व की हरकतों का ज़िम्मेदार कौन होगा l

कानपुर के थाना कैंट इलाके के माल रोड स्थित क्लाइड हाउस माल के दुकानदार उस जब क्लाइड हाउस माल के नीचे अंग्रेजी शराब की दुकान व पिलाने का स्थान चिन्हित कर खोली गई,व्यापारियो मे बेहद आकोश व्यापक है।हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और एसडीएम ने लोगो को समझा बुझा कर शांत किया और मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।जानकारी के मुताबिक माल रोड स्थित क्लाइड हाउस बिल्डिंग के केयर टेकर यशपाल आर्य ने बताया की क्लाइड हाउस बिल्डिंग में करीब दो सौ आफिस है।जिसमे छात्रों की कोचिंग और आधार कार्ड सेंटर भी है।जिसमे करीब 80 प्रतिशत महिलाएं और छात्र छात्राओं का प्रवेश रखता है।बिल्डिंग के नीचे माडल शाप शराब की दुकान खोल दी गई, पास में ही चंद कदमों की दूरी पर दो इंटर कालेज और एक डिग्री कालेज है साथ में कई कोचिंग सेंटर है जिसमे लड़के लड़कियां शिक्षा ग्रहण करने आते है।शराब की दुकान खुलना सभी के लिए घातक सिद्ध होगा।जिसके लिए क्लाइड हाउस के सभी आफिस के अनार और महिला कर्मचारियों ने खुल रहे शराब ठेके का विरोध कर हटाए जाने की मांग की।

क्लाइड हाउस में रहने वाले सभी लोगो ने बिल्डिंग के नीचे बैनर लगाकर शराब की दुकान हटाने की मांग की है।बिडिंग के केयर टेकर का यह भी कहना था की अगर शराब की दुकान खुली तो सबसे महिलाओ की सुरक्षा खतरे में होगी और शराबियो का जमावड़ा भी लगेगा।अगर शासन ने अंग्रेजी शराब की दुकान नही प्रतिबंध की तो क्लाइड हाउस के सभी आनर अपने आफिसों में ताला बंद कर चाभी जिलाधिकारी को सौप कर अपना अपना कारोबार बंद कर देंगे।सरकार रेवेन्यू के चक्कर में अधिक से अधिक शराब की दुकान खोल रही है।जब की नियमानुसार स्कूल कालेज और मंदिर से निर्धारित दूरी पर शराब की दुकान खुलनी चाहिए लेकिन जिस जगह पर भारी संख्या में स्कूल कालेज के छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हो वहा पर शराब बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

इसमे प्रमुख रूप से यशपाल आर्या, पी के सिंह व अधिवक्ता राकेश ओझा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *