जिलाधिकारी अपडेट 03 अप्रैल, 2024 कानपुर नगर।

 

जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढाये जाने के सम्बन्ध में स्वीप के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा हेतु नवीन सभागार सरसैया घाट में बैठक सम्पन्न हुई।

*बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए :-*

 

◆ स्वीप कार्यक्रम के तहत समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में पर्चों पर मतदान अवश्य करने की अपील मुहर लगायें, अधिक फुट-फॉल के स्थानों पर होर्डिंग व पर्चों पर टैग लाइन लगवायें।

 

◆ एलडीएम सभी बैंकों में पोस्टर/बैनर सदृश्य स्थान पर लगाना सुनिश्चित कराये।

 

◆ जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सभी कालेजों/स्कूलों में होर्डिंग लगवाना सुनिश्चित करायें। साथ ही चुनाव पाठशाला व बच्चों के अभिभावकों को वोट देने की अपील, जैसा पत्र लिखवाना व उसे उनके अभिभावकों के देने का कार्यक्रम चलाये। सभी इण्टर कालेजों में डेमोक्रेसी रूम बनाकर चुनाव संबंधी कन्टेन्ट चलवाना/रखवाना सुनिश्चित करायें। वहॉ स्वीप के वीडियों भी देखने की भी व्यवस्था हो। सभी विद्यालयों में प्री इलेक्शन पी0टी0एम0 कराये।

 

◆डी0एस0ओ0 सभी कोटेदारों की मीटिंग कर पेट्रोल पम्प व गैस एजेन्सी की बैठक कर बैनर व हार्डिंग लगवाना सुनिश्चित करायें। सिलेण्डर पर पम्पलेट चिपकाकर डिलीवरी करवाये। इसके लिए पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, पेट्रालियम कम्पनियों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर सुनिश्चित करवायें।

 

◆ जिला कार्यक्रम अधिकारी सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोस्टर/बैनर लगवाना सुनिश्चित करायंे। साथ ही बच्चों की माताओं के साथ बैठक कराते हुए चुनाव में मतदान करने की अपील के साथ जागरूकता अभियान चलाये।

 

◆ जिला विकास अधिकारी व डी०पी०आर०ओ० सभी ब्लाक मुख्यालयों व पंचायत भवनों पर हार्डिंग/बैनर लगवाये साथ ही सभी रोजगार सेवकों, पंचायत मित्रों के साथ प्रधानों के साथ बैठक कर 100 प्रतिशत मतदान की अपील करे। साथ ही सभी पंजीकृत मनरेगा मजदूरों से अपील करें।

 

◆एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं की गांव में बैठक कराते हुए चुनाव सहभागिता के महत्व पर चर्चा करते हुए बैठक कराये।

 

◆ नगर निगम डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों पर मतदान अवश्य करें, जैसे- सॉग बजायें, जिससे नगर क्षेत्र में उत्साह बड़े इसी प्रकार मैं हूँ ना अभियान के बारे में भी अवगत कराये। साथ ही प्रमुख पार्कों में जागरूकता होल्डिंग व निर्वाचन आयोग का जागरूकता गीत बजाएं।

 

◆ रेलवे स्टेशनों में मतदान की अपील बीच-बीच में प्रसारित होती रहे और बडी होर्डिंग लगवाये।

 

◆ उपायुक्त उद्योग सभी फैक्ट्रियों में वोटर जागरूकता फोरम गठित करते हुए सभी श्रमिकों से मतदान की अपील करे।

फैक्ट्री मालिकों से बैठक, उद्योग संगठनों से बैठक कर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में हार्डिंग तथा मतदान के दिन पूर्ण छुट्टी हो ताकि मतदाता श्रमिक मतदान में जा सके।

 

◆ए0आर0टी0ओ0 ट्रांसपोर्ट यूनियन से बात करें, बैठक कर सभी ई-रिक्सा, आटो, प्राइवेट बसों पर पोस्टर लगवाना सुनिश्चित कराये।

 

◆ ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत भी अपनी सीमा में होर्डिंग व कूडा कलेक्शन गाडियों में स्टीकर लगवाये व जागरूकता सॉग बजवाये।

 

◆ ए0सी0 फूड सभी होटल/रेस्टोरेंट/ढावों पर कैश काउण्टर पर पोस्टर/सहजदृष्य स्थानों पर होर्डिंग लगवाना सुनिश्चित कराये। होटल/रेस्टोरेंट एसोसिएशन से मीटिंग भी करके बृहद स्तर पर माहौल बनायें।

 

◆ सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण, प्राधिकरण परिसर में सहजदृष्य स्थान पर बडी हार्डिंग व यदि किसी प्रकार की रसीद कट रही हो तो उसपर मतदान की अपील के साथ जारी हो, यह सुनिश्चित करें।

 

◆ मुख्य चिकित्साधिकारी इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक कर चुनाव को जन चेतना में लाने के लिए कार्यवाही करें।

 

◆ जनपद के प्रमुख हस्तियों, व्यक्तियों से मतदान संबंधी अपील, (जो अराजनैतिक हों) वीडियो, मीडिया एंफ्ल्युएंसर व यूट्यूबर से वोट करने संबंधी रील ध्वीडियों बनाते हुए सी0ई0ओ0 आफिस का टैग कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

 

◆ मेडिकल की दुकानों पर पोस्टर व पर्चों पर मतदान की अपील कराना सुनिश्चित कराये।

 

◆ नगर निगम के बडे पार्काे एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के पार्काे में होर्डिंग लगवायें ।

 

◆ बडे शापिंग मॉल में मतदाता जागरूकता के होर्डिंग्स लगवाये जाये।

 

◆ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों का सहयोग आपेक्षित है, इसके लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने के लिये एक कार्ययोजना तैयार की गयी है जिससे मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके और जनपद में मतदान प्रतिशत बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि सभी विभाग यह ठान ले कि हमको जनपद में शतप्रतिशत मतदान कराने हेतु कार्य करना है तो जनपद में एक अच्छा माहौल स्थापित हो सकता है।

 

◆ सभी ए0 आर0टी0ओ0 व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां विशेष अभियान कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की प्रभावी कार्यवाही करें।

बैठक में के0डी0ए0 सचिव शत्रोहन वैश्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट अंजलि विश्वकर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *