फन एंड फेयर प्रदर्शनी मेला में लगा बुर्ज खलीफा लोगों को कर रहा है आकर्षित

 

 

कानपुर जाजमऊ स्थित अकील कंपाउंड पटाका बाजार मैदान में 30 मार्च से 20 अप्रैल तक शहर के लोग प्रदर्शनी मेला मे विदेशी झूलो का आनंद उठा सकेंगे इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जाने-माने विश्व विख्यात जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने प्रदर्शनी में लगे सभी तरह के विदेशी झूलों से लेकर एक से बढ़कर एक खाने पीने के स्टालो मे जाकर स्वाद चखा इसके साथ ही जादूगर हाल में जाकर मैजिक शो का आनंद लिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओपी शर्मा जूनियर ने मेला आयोजित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि मेला प्रदर्शनी से बहुतो को रोजगार मिलता है बदलते आधुनिक दौर में लोग अपने बच्चों को डिजिटल के दुनिया में व्यस्त कर चुके हैं जबकि यहां बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए बच्चों का हमेशा जमीनी हकीकत से जुड़ा होना चाहिए जैसे की चाहे फिर वह खेल खुद की चीजे या फिर कहीं भी परिवार के साथ आने जाने के लिए मेला या प्रदर्शनी में जाना यहां पर भी विदेश जैसा माहौल आपको देखने को मिलेगा जैसे की बुर्ज खलीफा खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है सबसे बेहतरीन यहां का प्रवेश द्वार है लंदन ब्रिज जो देखने में बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है शहर के लोग यहां आए अपने परिवार सहित आए मेले एवं प्रदर्शनी का भरपूर आनंद उठाएं इस दौरान मुख्य रूप से नौशाद मंसूरी (रिंकूभाई) अरशद मंसूरी( मुन्ना भाई)

शकील भाई सत्य प्रकाश सिंह भोला शिबू ईकराम पंकज अंकुश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *