कानपुर
साढ़ क्षेत्र के भदेवना गांव के पास आज उसे वक्त हड़कंप मच गया जब ओवरटेक करने के चलते एक तेज रफ्तार पिकअप बबूल के पेड़ से जा टकराई,जहां टक्कर के दौरान पिकअप आग के गोले में तब्दील हो गई।मामले की जानकारी होते ही राहगीरों ने पुलिस व फायर कर्मियों को घटना की सूचना दी। जहां पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया।
फतेहपुर जिले के डुबकी मालवा निवासी 34 वर्षीय अर्जुन विश्वकर्मा पिकअप चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। पिकअप चालक अर्जुन विश्वकर्मा ने बताया कि रोज की तरह वह रविवार सुबह पिकअप में रानियां से रिफाइंड लादकर साढ़ होते हुए घाटमपुर जा रहा थे, जैसे ही पिकअप साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव-घाटमपुर मार्ग पर स्थित बेहटा और भादेवना गांव के बीच पहुंची तभी सामने से आ रहे डंपर से बचने में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। हादसे के बाद पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। यहां पर पिकअप से आग की दस दस फुट ऊंची लपटे उठने लगी। यहां से निकल रहे ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगने की सूचना फोनकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची भीतरगांव चौकी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। रिफाइंड होने के चलते आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की। चपेट में आने से हजारों की कीमत का रिफाइंड जलकर राख हो गया। इस दौरान यहां पर एक घंटे यातयात प्रभावित रहा। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया है।