इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आज दिनांक 7 अप्रैल 2024 दिन रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का अयोजन आईएमए भवन परेड कानपुर में किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता निदेशक शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड ने प्रातः 11:00 बजे दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसमें कानपुर नगर के विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी निशुल्क सेवाए प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक दी। इस शिविर में 289 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी की जांचें 135 मरीजों की निशुल्क की गई तथा बाकी खून की अन्य जांचे आहूजा पैथोलॉजी द्वारा 50% छूट पर 120 मरीजों की गई। इस शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सको की सूची संलग्न है। इस कार्यक्रम के आयोजक आईएमए मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी के चेयरमेन डॉ वी सी रस्तोगी, कन्वीनर डॉ ए सी अग्रवाल एवं डॉ कुनाल सहाय सचिव आईएमए कानपुर उपस्थित रहे।

 

विशेषज्ञ चिकित्सक

 

जनरल फिजीशियन

डॉ अंबिका प्रसाद

डॉ वी के कपूर

डॉ. कीर्ति जलोटा मेहरोत्रा

 

नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ

डॉ बृजेंद्र शुक्ला

डॉ संजीव कुमार

 

नेत्र रोग विशेषज्ञ

डा. अवध दुबे

डॉ शालिनी मोहन

 

 

हड्डी रोग विशेषज्ञ

डा. संजय रस्तोगी

डा. के के त्रिपाठी

 

 

गुर्दा रोग विशेषज्ञ

डा. अर्चना भदौरिया

 

मधुमेह विशेषज्ञ

डा. ए सी अग्रवाल

 

 

स्त्रीरोग विशेषज्ञ

डॉ रीता मित्तल

डॉ किरन सिन्हा

डा मनीषा बाजपई

 

बाल रोग विशेषज्ञ

डॉ सविता रस्तोगी

डॉ वी एन त्रिपाठी

 

मूत्र रोग विशेषज्ञ

डॉ अविजित कुमार

 

 

न्यूरो विषेशज्ञ

डॉ नवनीत कुमार

डॉ शैलेश कुमार

 

चर्म रोग विशेषज्ञ

डॉ डी पी शिवहरे

 

हृदय रोग विशेषज्ञ

डॉ एस एस सिंघल

डॉ कुनाल सहाय

डॉ अवधेश शर्मा

डॉ अमित कुमार

 

सर्जन

डॉ यू सी सिन्हा

 

कैंसर रोग विशेषज्ञ

डॉ दिनेश सिंह सचान

 

धन्यवाद भवदीय

डॉ कुनाल सहाय सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *