भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में विगत 35 वर्षों से निकल जाने वाली डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव वाहन रैली का आयोजन कानपुर के कंपनी बाग चौराहा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वाहन रैली निकाली वाहन रैली कंपनी बाग चौराहे से होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रोंसे से होते हुए फूल बाग स्थित कंपनी बाग भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर वाहन रैली का समापन हुआ रैली निकाल रहे भारतीय दलित पैंथर धनीराम बौद्ध का कहना था कि 14 अप्रैल 2024 को डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का 133 व जन्मोत्सव समारोह मनाया जा रहा है डॉ बाबासाहेब आंबेडकर 14 अप्रैल 1891 में गरीब और दलित समाज में एक चमकते हुए सूरज की भांति चमके जिनकी चमक पूरे विश्व में हुई बाबा साहेब अंबेडकर आज भी भारत के करोड़ों करोड़ों नागरिकों के दिलों पर राज कर रहे हैं वहीं विश्व भी उन्हें सम्मान की निगाह से देख रहा है वह किसी एक धर्म एक जाति के नेता नहीं थे भारतीय संविधान की रचना कर देश को गुलामी से आजादी ही नहीं देश के गुलामो के गुलामी से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है आज संपूर्ण भारत बाबा साहेब का ऋणी है बाबा साहेब के इस ऋण को अदा करने के लिए हर भारतवासी का कर्तव्य है कि बाबा साहेब के इस 133 में जन्मोत्सव पर्व को अपने अन्य त्योहारों की भाती जैसे होली दीपावली व ईद क्रिसमस की भांति हर्षोल्लाह तथा उत्साह के साथ मनाए घरों की साफ सफाई कर सुंदर बनाएं घरों में बिजली से उजाला करें अच्छे नए वस्त्र धारण करें तथा अच्छे पकवान बनाएं बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए मार्गो में चलकर ही मानव जाति का उत्थान संभव है बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली गई विशाल वाहन रैली में सैकड़ो दो पहिया वाहन तीन पहिया वाहन चार पहिया वाहन उपस्थित थे और हजारों की संख्या में अंबेडकरवादी समाजवादी लोग उपस्थित होकर बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन से संबंधित कई प्रेरणा स्रोत वक्तव्य भी दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *