कानपुर
हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कानपुर पूर्व सिद्धनाथ प्रखंड के तत्वावधान मे हनुमान जन्मोत्सव पर पालिका बाजार,परदेवनपुर लाल बंगला से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो केडीए बाजार, चकेरी चौकी,लाल बंगला बाजार,हरजिंदर नगर, जे के चौराहे, एन टू रोड होते हुये पालिका बाजार पर समाप्त हुई। परदेवनपुर मे रेखा गुप्ता,स्वाती गुप्ता,श्वेता गुप्ता, ममता मिश्रा आदि महिलाओ ने आरती उतारी व रामभक्तो का स्वागत व अभिनन्दन किया। सैकड़ो रामभक्तो जयघोष लगाते चल रहे थे। विश्व हिन्दू परिषद के अमरनाथ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परदेवनपुर से एक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे हनुमान जी,राम लखन व सीता ,शिव पार्वती की झांकी भी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बिन्दु रही। सैकड़ो की संख्या मे राम भक्तो ने शिरकत किया। इसमे प्रमुख रूप से मनोज सिह, सोनू बाबा, के के श्रीवास्तव, नन्दू शुक्ला आदि लोगो ने शिरकत किया।