बसपा से लोकसभा कानपुर नगर,अकबरपुर प्रत्याशी ने कराया नामांकन
कानपुर, आज दिनांक 23 अप्रैल बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा कानपुर नगर प्रत्याशी कुलदीप भदोरिया एवं अकबरपुर कानपुर देहात लोकसभा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी ने नाना राव पार्क अंबेडकर प्रतिमा पर माला अर्पण कर जुलूस लेकर
कानपुर कलेक्ट पहुंच कर पांच प्रस्तावकों के साथ नामांकन कराया! कानपुर नगर लोकसभा से उम्मीदवार कुलदीप भदोरिया ने कहा कि झूठे वादे करने वालों की सरकार को उखाड़ फेंकना है बहुत हुआ अत्याचार अबकी बार बहन जी की सरकार! अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी ने कहा कि पिछले दलितों के साथ अत्याचारों को रोकने के लिए मैदान में आ चुका हूं जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित है! नामांकन के दौरान अनिल पाल मंडल कोऑर्डिनेटर प्रवेश कुरील बीपी अंबेडकर राजकुमार कप्तान पंकज जगत जिला प्रभारी सौरभ गौतम जिला सचिव देवेंद्र कुशवाहा विधानसभा प्रभारी दिनेश राणा हरिकिशन इत्यादि लोग उपस्थित हुए!