1- इंडोर स्टेडियम में मनाया गया वर्ल्ड टेबल टेनिस डे
फोटो न0- 001
कानपुर नगर, कानपुर ग्रीनपार्क इंडोर स्टेडियम में बुधवार को वर्ल्ड टेबल टेनिस दिवस के अवसर पर टेबल टेनिस डे मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अयक्ष संजीव पाठक तथा कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन के साथ खिलाडी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम केक काटा गया। इस दौरान उ0प्र0 टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक ने बच्चो से अपने खेल के अनुभव साझा किए तथा कडी मेहनत करके शहर और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं खेल निदेशक ग्रीनपार्क आरएन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी रवि टंडन, सह सचिव सुनील सिंह, अविनाश यादव, कोच अभिसारिका यादव, उ0 खेल अधिकारी अमित पाल, वयोवद्ध खिलाडी सतीश पुरी के अलावा टेनिस के प्रशिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।