2- जुलाई में हो सकती है वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी
Û कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग तथा बाराबंकी में हो सकता है ट्रेन का ठहराव
फोटो न0- 002
कानपुर नगर, जल्द ही गोरखपुर से आगरा के बीच स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेेस का संचालन शुरू हो सकता है। इसके लिए पूर्व में सर्वे भी हो चुका है और इस सम्बन्ध में सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का कानपुर सेंट्रल के अलावा ऐशबाग तथा बाराबंकी पर ठहराव करने की भी सहमति बन चुकी है।
वर्तमान में कानपुर सेंट्रल से आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या-आनंद विहार अमर््िनल, वाराणासी-नई दिल्ली-वाराणासी वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से संचालित हो रही है। इसके साथ ही अब नार्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा गोरखपुर से आगरा तक स्लीपर वंदे भारत चलाने के दिशा में प्रयास तेज कर दिए है और इस ट्रेन को चलाये जाने के लिए पूर्व में सर्वे भी किया जा चुका है। सर्वे के दौरान सबकुछ ठीक मिला। इस ट्रेन को कानपुर सेंट्रल के साथ ही ऐशबाग तथा बाराबंकी में ठहराव के लिए भी सहमति बन चुकी है। वैसे तो अनेको वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन देश के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है लेकिन यह पहली स्लीपर ट्रेन होगी और लगभग 10 घंटे में यह गोरखपुर से आगरा पहुंच जायेगी।