कानपुर ब्रेकिंग
अब कोर्ट में आरोपियों की पेशी का भी वीडियो हो रहा वायरल।
न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में लगा एक बार फिर सेंध।
वीडियो में कटघरे के खड़ा आरोप संजय ढाबा पर दर्ज हैं कई मुकदमे।
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाला भी है अपराधी सुफियान कनखडा़।
जानकारी अनुसार सुफियान किसी मामले में हुआ था हाफ एनकांउटर।
वीडियो में शामिल इन दोनों का साथी लैबरा(काली टी-शर्ट मे)भी कई मुकदमे का है आरोपी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कानपुर कोर्ट का मामला।