◆ मा० सामान्य प्रेक्षकगणों द्वारा आज कलेक्ट्रेट मे स्थापित शिकायत प्रकोष्ठ (कंट्रोल-रूम), मीडिया सेल/सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण किया गयाः-

 

कानपुर नगर, दिनांक 26 अप्रैल, 2024 (सू0वि0)

जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 43-कानपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मा० सामान्य प्रेक्षक श्रीमती डी० रत्ना व 44-अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मा० सामान्य प्रेक्षक डॉ० कादंबरी को नियुक्त किया गया है जिनका जनपद में आगमन हो चुका है।

मा० सामान्य प्रेक्षकगणों द्वारा आज कलेक्ट्रेट मे स्थापित शिकायत प्रकोष्ठ (कंट्रोल-रूम), मीडिया सेल/सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0/आ0) रिंकी जायसवाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कन्ट्रोल रुम के निरीक्षण में मा0 सामान्य प्रेक्षकगणों ने सी0-विजिल एप व 1950 मे प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और सी विजिल एप के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि प्राप्त शिकायतों पर ससमय कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।

मीडिया / सोशल मीडिया सेल के निरीक्षण में मा0 सामान्य प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों और कार्मिकों से मीडिया एवं सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी के विषय में जानकारी ली। जिसके विषय में अवगत कराया गया कि मीडिया व सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक, ट्विटर एक्स, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी टीम सतत निगरानी कर रही है और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर भी न्यूज चैनलो का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे विज्ञापनों के प्रमाणीकरण हेतु एमसीएमसी कमेटी प्राप्त आवेदनों पर ससमय कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *