दिल्ली के बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल ने कानपुर क्षेत्र में कार्डियोवैस्कुलर ओपीडी के लॉन्च के साथ कानपुर क्षेत्र में चिकित्सा विशेषज्ञता का विस्तार करने का प्रयास किया है।
कानपुर, 27 अप्रैल 2024- शहर स्थित मरियम अस्पताल के साथ साझेदारी में यह दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज में कानपुर क्षेत्र के वर्तमान हेल्थकेयर सुविधाओ को सशक्त करेंगी एवं मरीजों के लिए फायदेमंद होगी।ओपीडी सेवाएं डॉ. रामजी मेहरोत्रा, वाइस चेयरमैन सीटीवीएस, बीएलके मैक्स हार्ट एवं वैस्कुलर इंस्टीट्यूट, बीएलके मैक्स सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा शुरू की गई और परामर्श के लिए हर महीने के चौथे शनिवार को उपलब्ध होगी।लॉन्च के अवसर पर डॉ रामजी मेहरोत्रा ने कहा “इन ओपीडी सेवाओं के लॉन्च के माध्यम से हमारा उद्देश्य सर्वोत्तम संभव हृदय उपचार प्रदान करना है और कानपुर क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओ के साथ मिलकर पेशेंट सेंट्रिक एप्रोच से मरीजों को एस्वांस्ड हेल्थकेयर उपलब्ध कराना है। कानपुर और आसपास के क्षेत्रो में इस सभी रोगियों के लिए हृदय विज्ञान के क्षेत्र में हाल की प्रगति को उपलब्ध कराना है।