घाटमपुर विधानसभा में इण्डिया गठबंधन के भव्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

 

 

कानपुर, 44 अकबरपुर लोकसभा के अर्न्तगत आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को घाटमपुर विधानसभा में इण्डिया गठबंधन के भव्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

44 अकबरपुर लोकसभा के अर्न्तगत आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को घाटमपुर विधानसभा मूसानगर रोड घाटमपुर सरकारी अस्पताल के बगल में इण्डिया गठबंधन के भव्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय उद्घाटन में मुनीन्द्र शुक्ला (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण), इन्द्रजीत कोरी (पूर्व विधायक), नन्दराम सोनकर (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी घाटमपुर कांग्रेस) द्वारा किया गया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अकबरपुर लोकसभा में राजाराम पाल को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वाहन किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री राजाराम पाल ने बताया कि उनके कार्यकाल में घाटमपुर पॉवर प्लांट स्थापित किया गया था एवं उन्होंने ये मांग रखी थी कि घाटमपुर पॉवर प्लांट में घाटमपुर के निवासियों को नौकरी में प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी उन्होंने बताया कि अगर जनता उन्हें सांसद चुनती है तो घाटमपुर पॉवर प्लांट को जल्द से जल्द चालू करवायेंगे एवं घाटमपुर के निवासियों के लिए घाटमपुर पॉवर प्लांट में नौकरी की प्राथमिकता दिलवायेंगे। श्री राजाराम पाल ने बताया कि रामसारी चीनी मिल को भी जल्द से जल्द चालू करवाया जायेगा। श्री राजाराम पाल ने बताया कि कानपुर से कबरई राजमार्ग को उनके कार्यकाल में स्वीकृत किया गया था जिससे आज लोग कानपुर से सागर तक आरामदायक सफर कर पाते हैं। श्री मुनीन्द्र शुक्ला ने बताया कि वर्तमान भाजपा सांसद पिछले 10 वर्षों में घाटमपुर के किसी गाँव में नजर नही आये हैं एवं लोगों में बहुत आक्रोश है। घाटमपुर की जनता मन बना चुकी है कि इस लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाना है। श्री इन्द्रजीत कोरी ने बताया कि अगर संविधान की रक्षा कोई कर पायेगा तो वह अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी है यह चुनाव संविधान बचाने का है अगर संविधान से छेड़छाड़ हुई तो न लोग चुनाव लड़ पायेंगे और न जनता वोट दे पायेगी। कार्यालय उद्घाटन के बाद (चितौली, असगहा, बरीपाल, पड़री गंगादीन, सेरसा क्योटरा, सेरसा, धरछुआ, मैधरी, असवादमऊ, भटपुरवा, समूही, शहबाजपुर, लहुरीमऊ, रामपुर, मोहटा, दहिलर, महुआ पुरवा, हरदौली, बीबीपुर, आनूपुर, हमिरामऊ, धीरपुर, अजेंवरी) आदि गाँव में जनसंपर्क हुआ। उद्घाटन एवं जनसंपर्क के अवसर पर प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय (जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी), नन्दराम सोनकर (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस), कृपाशंकर (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस),सोमवती संखवार, शैली सोनकर, अनिल सोनकर वारसी, राजू वर्मा (विधानसभा अध्यक्ष), विजय पटेल, शिव सिंह पाल, महेश श्रीवास्तव (एड.), नवीन कमल (एड.), विजय बाबा निषाद,अमर सिंह यादव, सुरेश पाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *