कानपुर
कानपुर महानगर के थाना चमनगंज इलाके में बीते दिनों अधिवक्ताओं पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज कानपुर बार एसोसिएशन एवं लाइट्स संगठन के पदाधिकारी ने कानपुर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे के निरस्त की मांग करते हुए ज्ञापन सौप।वही ज्ञापन देने आए बार एसोशियेसन के महामंत्री अधिवक्ता आदित्य सिंह का कहना था की चमन गंज थाना इलाके में कुछ दबंग अराजकतत्व द्वारा अधिवक्ताओं पर जान लेवा हमला कर जान से मरने की कोशिश की।और पुलिस ने उल्टा अधिवक्ताओं पर संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।जिसके विरोध में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात कर अधिवक्ता पर दर्ज हुए मुकदमे को निरस्त करने की मांग की है।और आरोपियों पर कार्यवाही की अपील की है।वही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने विधिवत जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही आश्वासन दिया है।वही अधिवक्ता पदाधिकारी आदित्य सिंह का कहना था की अगर आरोपियों पर कार्यवाही नही हुई थी।अधिवक्ता समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।