2- विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन के समय में किया गया परिवर्तन
कानपुर नगर, आज से ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के समय में रेल प्रशाासन द्वारा परिवर्तन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 1 मई से रेल प्रशासन द्वारा गंगा नगर-गुवाहटी विशेष ट्रेन के समय में सशोधन किया गया है। यह जानकारी रेल प्रशासन द्वारा दी गयी। बताया गया कि श्री गंगानगर-गुवाहाटी ट्रेन संख्या 05636 एक मई से 26 जून तक हर बुधवार गुवाहटी से शाम को 6बजकर 15 मिनट पर चेलगी जो शुक्रवार की सुबह 4.05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। शनिवार को रात साढे तीन बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05635 पांच मई से 30 जून तक रविवार को श्री गंगानगर से दोपहर 1.20 बजे चलेगी जो दूसरे दिन सेंट्रल स्टेशन कानपुर 12.25 बजे पहुंचेगी और बुधवार की रात 12.25 को गुवाहाटी पहुंच जायेगी।
2024-04-30