3- श्रमिक दिवस की पूर्व संध्या पर तीन कैदियों को किया गया जिला जेल से रिहा
फोटो न0- 003
कानपुर नगर, श्रमिक दिवस की पूर्व संध्या पर जुर्माने की सजा काट रहे 3 बन्दियों को जुर्माना जमाकर स्वयंसेवी संस्था द्वारा रिहा कराया गया। यह बन्दी जिला कारागार कानपुर में अपनी मूल सजा पुरी करने के बाद जुर्माने के व्यतिक्रम की सजा काट रहे थे।
श्रमिक दिवस की पूर्व संध्या पर स्वयं सेवी संस्था अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति द्वारा तीन जुर्माने के व्यतिक्रम की सजा काट रहे सिद्धदोष बंदियों को जुर्माना जमाकर रिहा कराया गया। इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक डा0 बीडी पाण्डेय द्वारा बताया गया कि बंदी शिवम पुत्र जयराम निवासी महमदपुर, घाटमपुर, सर्वजीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी बर्रा-8 तथा अमन उर्फ अर्सलान पुत्र सलाम निवासी अंगूठी वाला चौराहा ग्वालटोली को कारागार में अर्थदण्ड जमाकाकर रिहा किया गया। इन सभी की सजा पूरी हो चुकी थी और यह अर्थदण्ड के बदले सजा काट रहे थे। संस्था के आशुतोष बाजर्पे, योगश बाजपेई तथा अंकुश अग्रवाल द्वारा इन दोषिया के अर्थदण्ड की राशि जमा कराई गयी।