प्रधानमंत्री कार्यक्रम वास्ते आमंत्रण बांटने निकले एन.डी.ए. गठबंधन के साथी
कानपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लोकसभा कानपुर नगर प्रत्याशी रमेश अवस्थी व अकबरपुर रनिया लोकसभा भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में 4 मई 2024 को गुरुद्वारा कीर्तन गढ़ गुमटी गुरुद्वारा से खोया मंडी कालपी रोड तक रोड शो करेंगे और नगर की जनता से भाजपा प्रत्याशियों के जीताने का अनुरोध करेंगे रोड शो में जनता को आने वास्ते एन.डी.ए. के सहयोगी दलों ने आज आमंत्रण चावल व हल्दी के रूप में बांटा 5 नंबर गुमटी के पास के मोहल्ले में बांटा और जनता से अपेक्षा की कि उक्त रोड शो में आए । आमंत्रण टोली का नेतृत्व सुरेश गुप्ता संयोजक एन.डी.ए.गठबंधन कर रहे थे साथ में दिलीप गुप्ता बी.जे.पी, नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष अपना दल ,मोहम्मद उस्मान राष्ट्रीय लोक दल , प्रभात त्रिपाठी अध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी, राज निषाद अध्यक्ष निषाद पार्टी ,आकाश द्विवेदी, हर्ष शुक्ला, सूरज मिश्रा ,सत्य प्रकाश गुप्ता, आकाश श्रीवास्तव ,बबलू कश्यप ,अनुराग पांडे, सनी कुमार ,आदि प्रमुख थे!