कानपुर में 17 Km का एरिया सील, हजारों पुलिसकर्मी और चप्पे-चप्पे पर स्नाइपर तैनात… PM मोदी के रोडशो की तैयारी

PM Modi in Kanpur​: पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन से लेकर गुमटी गुरुद्वारा तक का 17 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को सील कर दिया है। पुलिस का खुफिया विभाग और आईबी की टीम नजर रख रही हैं। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर एंटी स्नाइपर स्क्वायड को तैनात किया गया है। PM के आगमन के 2 घंटे पहले GT रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। एसपीजी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रोड शो का रिहर्सल किया

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi in Kanpur) कानपुर में रोड शो करने आ रहे हैं। उनके रोड शो से पहले एसपीजी और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं। पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन से लेकर गुमटी गुरुद्वारा तक का 17 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को सील कर दिया है। पुलिस का खुफिया विभाग और आईबी की टीमें नजर रख रही हैं। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर एंटी स्नाइपर स्क्वायड को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन के दो घंटे पहले जी टी रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। एसपीजी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रोड शो का रिहर्सल किया।

 

लोकसभा की तारीखों के एलान के बाद कानपुर-बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो है। भीषण गर्मी को देखते हुए, जनसभा की जगह रोड शो की मांग की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम 5.50 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे। एयरफोर्स स्टेशन से 5:35 पर कार्यक्रम स्थल गुमटी गुरुद्वारा के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5:50 बजे गुरूद्वारा में मत्थ टेकेंगे, इस दौरान दस मिनट तक गुरुद्वारा में ही रहेंगे। शाम 6 बजे उनका रोड शो शुरू होगा। विभिन्न मार्गों से होते हुए एक किलोमीटर लंबा रोड शो कापली के खोआ मंडी तिराहे पर समाप्त हो जाएगा।

 

रोड शो में 5700 पुलिसकर्मी-अधिकारियों की तैनाती

पुलिस ने प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5700 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। दस कंपनी पीएसी, दो कंपनी अर्धसैनिक बल, बाहर से आए 1600 जवानों को कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास तैनात किया गया है। अन्य जिलों से आए 2800 पुलिस कर्मियों और 2900 स्थानीय पुलिस वालों को भी लगाया गया है। इसमें 12 डीसीपी, 21 एडीसीपी, 31 एसीपी, 200 इंस्पेक्टर, 1700 दारोगा, 4000 जवानों के एसटीएफ और बीडीएस की टीमों को तैनात किया गया है।

 

रेलवे पुलों के नीचे आरपीएफ का सुरक्षा घेरा

 

झकरकटी, सीओडी पुल के नीचे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के आसपास आरपीएफ का सुरक्षा घेरा रहेगा। जिन रास्तों से प्रधानमंत्री गुजरेंगे। उन रास्तों में पड़ने वाली रेलवे कॉलोनियों और रेलवे अधिकारियों के कार्यालयों पर से जुड़ने वाली सड़कों पर आरपीएफ तैनात रहेगी। प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए अनवरगंज और कासगंज रेल रूट को बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर काले रंग के कपड़े, छाता कैप या रुमाल नहीं ले जाना है। पानी, कोल्डड्रिंक, लेजर लाइट, फूल, माला ले जाना प्रतिबंधित है।

 

रूट डायवर्जन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रोड शो करने आ रहे हैं। जिसके चलते शहर में बड़ा रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो में लिए आने वाली बसों के लिए पार्किंग के व्यवस्था भी की है। सुबह 09 से रात 11 बजे तक यातायात में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही एंबेंलेंस के लिए ग्रीन कारिडोर बनाया गया है। यदि एंबुलेंस भीड़ में फंसती है,

 

तो इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम 9305104340, 9454417453, 9305104387 पर सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *