कानपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठीक 05:35 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पर भारी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकतायों ने उनका अभिवादन किया, कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और देवेंद्र सिंह भोले ने पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत किया, ठीक 05:50 बजे उनका काफिला गुमटी नम्बर पांच में होने वाले रोड शो के लिए चकेरी से रवाना हो गया, रास्ते मे ही अपार जान समूह देख कर प्रधानमन्त्री मोदी अपनी गाड़ी से बाहर आ गए और जनता का अभिवादन कर उनसे दूर से ही कुशल क्षेम पूछने लगे, इसके आगे काफिला बढ़ा और लगभग 06:05 बजे मोदी जी और मुख्यमंत्री जी गुमटी गुरुद्वारा पहुंच गए जहां उन्होंने माथा टेका और सभी गुरूपंथी सिक्ख भाइयों से मिल कर अभिवादन स्वीकार किया । इसके बाद अपने रोड शो वाले रथ पर सवार हो कर पहुंच गए गुमटी नम्बर पांच और यहां से शुरू हुआ उनका रोड शो उनके साथ कानपुर लोकसभा के दोनों प्रत्याशी कानपुर नगर से रमेश अवस्थी और अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले मौजूद रहे, जनता ने अपने बीच मोदी और योगी दोनो को देखा खुशी के मारे लोग तालिया बजाने लगे और जम कर नारेबाजी करी ।