कानपुर
द्वंध कहां तक टाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, हम हैं राणा प्रताप के वंशज फेंक जहां तक भाला जाए
उक्त बात कानपुर महानगर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने महाराणा प्रताप प्रतिमा जरीब चौकी पर मौन एवं सांकेतिक धरने के बाद कहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि 4 मई को मैनपुरी की करहल विधानसभा मैं भारत की स्वतंत्रता अक्षुण रखने के लिए जीवन भर संघर्ष करने तथा मुगलों के दांत खट्टे करने वाले स्वतंत्रता संघर्ष की महान्याय महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के साथ सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जो अशोभनीय कृत्य एवं अपमानित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो की अत्यंत निंदनीय है।
यह वही राजनीतिक दल के कार्यकर्ता है जिन्होंने अपनी सरकार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज की नाम पत्रिका तोड़कर उसके साथ अभद्र एवं निंदनीय बर्ताव किया था तथा तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज कर दिया था भाजपा सरकार के आने पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेडिकल कॉलेज का नाम पुनः डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज कन्नौज करके बाबा साहब अंबेडकर के प्रति अपने सम्मान को व्यापित किया था।
महापुरुषों के असम्मान एवं अभद्र भाषा इनकी मानसिकता में है हमेशा से इस देश में अकबर महान औरंगजेब और तैमूर लंग को महान बताया गया है हम सभी वह इतिहास पढ़ने वाले नहीं हैं हम सब इस देश में सम्मान होगा तो भीमराव अंबेडकर का होगा रानी लक्ष्मीबाई का होगा भगत सिंह का होगा सुखदेव राजगुरु का होगा चंद्रशेखर आजाद का होगा जिन लोगों ने इस देश की स्वतंत्रता के लिए अपना प्राणों को न्योछावर कर दिया है इस देश में सम्मान उन्ही का होगा।जिन लोगों ने भी इन लास नायकों का अपमान किया है उनको इस देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी और जनता के आशीर्वाद से 4 जून को 400 पार के साथ हम प्रचंड विजय हासिल करेंगे ऐसा हमारा विश्वास है ॥
मौन धरने के पश्चात महाराणा प्रताप अमर रहे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाते हुए अध्यक्ष दीपू पांडे एवं सभी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर एक माल्यार्पण कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देश के महानायक को व्यक्त की ॥
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राकेश सोनकर अवधेश सोनकर संतोष शुक्ला मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई अनुराग शर्मा जन्मेजय सिंह पारस मदान आनंद मिश्रा पार्षद विवेक शर्मा अंकित मिश्रा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना गौरव पांडे मोहित सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।