गुरु ग्रंथ साहिब की तालाशी की घटना ने सिखों के दिलों को गहरी चोट

 

कानपुर, हरियाणा के नारायणगढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री रातगढ़ साहिब में 29 अप्रैल से चल रहे गुरमति समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगमन से पूर्व जिस प्रकार श्री गुरु ग्रंथ साहिब की तलाशी ली गई उसने दुनिया भर के सिखों के दिलों को गहरी ठेस पहुंचाई है।समाजवादी पार्टी नेता कवलजीत सिंह मानू व कांग्रेस नेता अवनीश सिंह सलूजा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना पर घोर आपत्ति व्यक्त की और कहा कि यह हम सभी के लिए सोचने और विचार करने का समय है कि जो

अब तक कभी नहीं हुआ वह भारत में भी होने लगा है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग भी गुरुद्वारों में नतमस्तक होने के लिए आते रहे हैं मगर सुरक्षा के नाम पर ऐसा घिनौना कृत्य आज तक कभी नहीं हुआ। श्री अकाल तख्त साहिब को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम के प्रबंधकों को अकाल तख्त साहिब तलब कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए जिन्होंने ऐसा होने दिया क्योंकि हमारे लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब का आदर सर्वोपरि है ना कि कोई मंत्री या नेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *