7 मई को रमईपुर में आयोजित महागठबंधन रैली मे अखिलेश यादव शामिल होंगे

 

 

 

 

राजा रामपाल ने वार्डो में विशाल वाहन जुलुस निकाला

 

कानपुर, 06 मई 2024 दिन सोमवार को इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी श्री राजाराम पाल ने विभिन्न गांव (ग्राम न्योरी, मगरासा, सगुनियापुरवा, रमईपुर, सेनिया, क्योटरा, मिर्जापुर, मंझावन) में तूफानी जनसंपर्क कर 7 मई को रमईपुर में आयोजित विशाल महा गठबंधन रैली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश यादव शामिल होंगे में लाखों की संख्या में भीड़ जुटाने का आह्वान किया। राजाराम पाल ने बताया कि यह देश के लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने का अंतिम अवसर है भाजपा का 400 पार का नारा संविधान बदलने एवं आरक्षण खत्म करने के लिये है इसलिए इस चुनाव में सभी वर्ग एवं सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होकर इण्डिया गठबंधन को वोट करना है। राजाराम पाल ने बताया कि कल 7 मई दिन मंगलवार को प्रात 11ः00 बजे रमईपुर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास संविधान बचाओ विशाल महागठबंधन रैली आयोजित होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे। राजाराम पाल ने सभी से आह्वान किया कि इस महारैली में सभी सम्मानित मतदातागण एवं कार्यकर्ता लाखों की संख्या में शामिल होकर रैली को ऐतिहासिक बनाएं। श्री राजाराम पाल ने बताया कि अखिलेश यादव प्रातः 11ः00 बजे से रमईपुर पहुंचेंगे एवं महारैली को संबोधित करेंगे! राजाराम पाल ने बताया कि यह चुनाव जीत-हार का नही है यह चुनाव संविधान बचाने का है इसीलिए अबकी वोट संविधान की रक्षा के लिये करना है। श्री राजाराम पाल ने ग्रामीणों को नारा दिया ‘‘साइकिल का निशान – बचाएगा संविधान’’। सभी विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों, ब्लॉक प्रभारियों, बूथ प्रभारियों, वार्ड अध्यक्षओं एवं पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों को विभिन्न जिम्मेदारी बांटी गयी। वाहन जुलुस में सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिलों में लोग चलते नजर आये वाहन जुलुस का सभी वार्डो में एवं बाजारों में भव्य स्वागत किया गया। विशाल वाहन जुलुस निकालकर इण्डिया गठबंधन ने कल्याणपुर में यह संदेश दिया कि इस लोकसभा चुनाव में कल्याणपुर विधानसभा राजाराम पाल भारी मतों से जीत रहे हैं। वाहन जुलुस में प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय, राजीव द्विवेदी, नरेन्द्र चंचल कुशवाहा,चन्द्रशेखर यादव, उपेन्द्र पाण्डेय,शैलू सोनकर,दिनेश पासवान,भूधर नारायण मिश्रा, नेकचन्द पाण्डेय,निहाल अहमद, धवल पाण्डेय,अनुराग पाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *